आनंदमय जीवन का मूलमंत्र है-टेंशन फ्री होकर जीना : सुदर्शन

By: Dilip Kumar
6/12/2018 1:00:33 PM
नई दिल्ली

मेजरगंज प्रखंड स्थित आत्म कल्याण केंद्र मुबारकपुर में हर्षोल्लास के साथ आनंद उत्सव मनाया गया। उद्घाटन आचार्य श्री सुदर्शन जी महाराज ने किया। संगीतकार रमेश ने गुरुदेव सुदर्शन मेरे... गीत सुनाकर समां बांधा। वहीं अपने संबोधन में आचार्य श्री सुदर्शन जी महाराज ने कहा कि वर्तमान में लोग काफी तनाव में जी रहे हैं। आनंदमय जीवन का मूलमंत्र है-टेंशन फ्री होकर जीना। कहा कि जो व्यक्ति प्रसन्न रहता है, उसे सफलता निश्चित मिलती है। सीमा पर तैनात सेना से लेकर कॉलेज एवं स्कूल के छात्र छात्राएं एवं समाज के सभी लोग डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं।

आज देश की 80 प्रतिशत आबादी डिप्रेशन में जी रहा है। इससे उनका बौद्धिक एवं आर्थिक विकास अवरुद्ध होता जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपने लिए रोज कम से कम एक घंटा समय निकालकर हंसने की सलाह दी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. केके झा ने कहा कि आचार्य श्री सदा दीन-दुखियों के प्रति सेवा भावना रखते हैं। उन्होंने स्थानीय अस्पताल के लिए एंबुलेंस दिया। यात्री शेड, मुख्य द्वार व पार्क का निर्माण कराया। वही मंदिर का भी जीर्णोद्धार कराया है।

विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि सीबीएसई 2018 की परीक्षा में विद्यापीठ के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्तीर्ण होकर मिसाल पेश किया है। इसमें 27 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर अपने विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। सीओ अमरनाथ चौधरी, एसएसबी 20वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट ललित मोहन डोभाल, बाइस चेयरमैन सह फ्रेंड्स ऑफ आनंद के प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ गुंजन चुन्नू, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. केके झा, गन्ना प्रबंधक अमरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर शैलेश कुमार एवं रुद्रेश कुमार सिंह बाबू साहेब, मुकेश भूषण सिंह, शैलेंद्र सिंह, भारत भूषण सिंह, मोनू समर्थ कुमार मौजूद रहे।


comments