ड्राइविंग लाइसेंस भी आधार से होगा लिंक

By: Dilip Kumar
6/12/2018 8:01:06 PM
नई दिल्ली

देहरादून स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय मंगलवार को पहुंचे कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आधार को लेकर बयान दिया है. उनके अनुसार बैंक खातों और सिम कार्ड के बाद अब ड्राइविंग लाइसेंस को भी आधार से लिंक किया जाएगा. उनका कहना है कि इस सिलसिले में उन्‍होंने सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बात की है. कानून मंत्री के अनुसार आधार से ड्राइविंग लाइसेंस लिंक होने के बाद सड़क हादसा करके भागने वालों पर लगाम लगाई जा सकेगी.

देहरादून में रविशंकर प्रसाद ने यह भी कहा कि इस व्‍यवस्‍था से शराब का सेवन करके वाहन चलाने वाले चालकों पर भी अंकुश लग सकेगा. इससे सड़क हादसों में भी लगाम लगाई जा सकेगी. मंगलवार को देहरादून स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे रविशंकर प्रसाद का बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष अजय भट्ट ने स्‍वागत किया. इस दौरान सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उन्‍हें उत्‍तराखंड देवभूमि से बेहद प्रेम है. उन्‍हें यहां प्‍यार और स्‍नेह मिला.

उनके मुताबिक वह उत्‍तराखंड एक निजी कार्यक्रम में महज भक्‍त के नाते पहुंचे हैं. रविशंकर प्रसाद के अनुसार उन्‍होंने बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन किए. साथ ही केदारनाथ में वाईफाई चौपाल लगाने के भी निर्देश दिए. उन्‍होंने कहा कि केदारनाथ और बदरीनाथ भारत की सनातन परंपरा के उज्‍ज्‍वल स्‍वरूप हैं.


comments