खाने-पीने की चीजों के दाम ज्यादा बढ़े

By: Dilip Kumar
6/12/2018 8:07:18 PM
नई दिल्ली

रिटेल महंगाई दर मई में बढ़कर 4.87% हो गई है। ये 4 महीने में सबसे ज्यादा है। खाने-पीने के सामान के रेट ज्यादा बढ़े हैं। अप्रैल में रिटेल महंगाई 4.58% थी। पिछले साल मई में ये 2.18% थी। अप्रैल में रिटेल महंगाई 4.58% वहीं मार्च में 4.28% रही थी। अप्रैल में इसमें इजाफा शुरु हुआ था, जबकि इससे पहले लगातार 3 महीने तक कम हुई थी।

पिछले 6 महीने में रिटेल महंगाई दर सबसे ज्यादा दिसंबर 2017 में थी, जब ये 5.21% पहुंच गई।


comments