डॉ. संतोष होंगे नेतरहाट विद्यालय के प्रिंसिपल

By: Dilip Kumar
6/13/2018 4:42:50 PM
नई दिल्ली

बाढ़ के माउंट लिट्रा जी प्लस टू स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. संतोष कुमार सिंह नेतरहाट आवासीय विद्यालय के नए प्रिंसिपल होंगे। तीन सदस्यीय सेलेक्शन कमेटी ने 12 उम्मीदवारों के इंटरव्यू के बाद डॉ. संतोष का नाम सूची में सबसे ऊपर रखा है। इन्हें बुधवार को पत्र भेजा जाएगा। सलेक्शन कमेटी में रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी डॉ. त्रिनाथ मिश्र, दून स्कूल के पूर्व प्राचार्य अमरनाथ दर और नेतरहाट स्कूल के पूर्व शिक्षक एचकेपी सिन्हा शामिल थे।

यह दूसरा मौका है, जब नेतरहाट विद्यालय का प्रिंसिपल विद्यालय से बाहर का कोई व्यक्ति होगा। नेतरहाट विद्यालय समिति बनने के बाद पहली बार बाहरी व्यक्ति के रूप में प्रिंसिपल के लिए विमलांशु शेखर मल्लिक का चयन हुआ था। समिति और मल्लिक के बीच कई विषयों पर मतभेद होते रहे। बाद में समिति ने मल्लिक को पद से हटा दिया था। 2010 में गठित नेतरहाट विद्यालय समिति ने आठ सालों में चार लोगों को प्रिंसिपल बनाया।

डॉ. संतोष पांचवें प्रिंसिपल होंगे। अभी अंजनी पाठक प्रभारी प्रिंसिपल हैं, जो जुलाई में रिटायर होनेवाले हैं। नेतरहाट विद्यालय समिति के अध्यक्ष केके नाग ने बताया कि कुल 40 लोगों ने आवेदन दिया था।


comments