अफगानिस्तान के पहले टेस्ट में शिखर धवन का रिकॉर्ड शतक

By: Dilip Kumar
6/14/2018 12:45:29 PM
नई दिल्ली

भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ उसके पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में 29 ओवर में एक विकेट पर 170 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 47 और लोकेश राहुल 1 रन पर खेल रहे हैं। शिखर धवन 96 गेंदों 107 रन बनाकर यामिन अहमदजई की गेंद पर मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट हुए। धवन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 7वां शतक लगाया। वे टेस्ट मैच के शुरुआती दिन लंच से पहले शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले यह ऑस्ट्रेलिया के 4 और पाकिस्तान के 1 बल्लेबाज यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों टीमों को इस मैच के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, 'मैं अफगानिस्तान के लोगों को उनकी टीम का पहला मैच खेलने के लिए बधाई देता हूं।'

धवन ने टेस्ट के पहले दिन लंच से पहले शतक लगाया। वे ऐसा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के छठे बल्लेबाज हैं। सबसे ज्यादा 4 बार ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने ये रिकॉर्ड बनाया है। भारतीय टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं। उन्हें दूसरी बार टेस्ट की कप्तानी करने का मौका मिला है। वहीं, अफगानिस्तान की कप्तानी स्टेनिकजई करेंगे। अफगानिस्तान को 2009 में वनडे का दर्जा मिला था। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की वापसी हुई है। वे 8 साल बाद पहला टेस्ट खेलेंगे। इंग्लैंड दौरे को ध्यान में रखकर चयनकर्ताओं ने नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया है।


comments