अब प्लेटफॉर्म टिकट लेने के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लंबी लाइन

By: Dilip Kumar
6/16/2018 7:38:31 PM

इंडियन रेलवे ने अपने यात्रियों को सुविधा देने के लिए नई सुविधा शुरू की है। अब यात्रियों में अन रिजर्व टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट लेने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। इसके लिए अब मोबाइल ऐप शुरू कर दिया गया है। इस मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड किया जा सकता है। बता दें कि अभी तक अन रिजर्व टिकट व प्लेटफॉर्म टिकट लेने के लिए रेलवे स्टेशन में जाकर लंबी लाइनों में लगना पड़ता था और काफी इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब अपने स्मार्टपोन से ही इस काम को किया जा सकेगा। रेलवे ने इसके माध्यम से बनाए जाने वाले टिकट को मोबाइल पर सेव कर यात्रा करने के लिए मान्य किया है। शुक्रवार को इस ऐप के माध्यम से भोपाल रीजन के 380 व पश्चिम क्षेत्र में 1322 अन रिजर्व टिकट बनवाए।

इस ऐप का नाम ‘यूटीएसऑन मोबाइल’ रखा गया है, जिसे सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) द्वारा बनाया गया है। यह एंड्रॉयड और विंडोज फोन दोनों द्वारा किया जा सकता है। यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है। इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले उपयोगकर्ता को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसमें अपना नाम, शहर, मोबाइल नंबर, ट्रेन की जानकारी, यात्रियों की संख्या और अपने रूट के बारे में बताना होगा। इसके साथ-साथ अपनी कोई वैलिड आईडी की भी जानकारी देनी होगी। अन्य बुकिंग ऐप की तरह इसके आर-वॉलेट में पैसे का होना जरूरी नहीं है। यह बिना किसी चार्ज के चलेगा।


comments