कोलकाता में देश के दिग्गज शिक्षाविदों का जमावड़ा

By: Dilip Kumar
6/19/2018 2:12:06 PM
नई दिल्ली

सेंटर फॉर एजुकेशन एंड ग्रोथ एंड रिसर्च (सीईजीआर) एवं जेआईएस यूनिवर्सिटी कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान में एक सप्ताह का 18 से 22 जून तक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन नरुला इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी कोलकाता में किया गया है। जिसमें देश के कई दिग्गज शिक्षाविद भाग ले रहे हैं। इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आज उद्घाटन हुआ।

सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च (सीईजीआर) एवं जेआईएस यूनिवर्सिटी कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान में एक सप्ताह का फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन नरुला इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी कोलकाता में किया गया है। उद्घाटन सत्र में एआईसीटीई के मेम्बर सेक्रेटरी प्रो. एपी मित्तल ने संबोधित किया। जिसमें उन्होंने आज सीईजीआर द्वारा किए गए इस तरह के फैकल्टी प्रोग्राम की सराहना की। और कहा कि इससे फैकल्टी को अपटूडेट रहने में सहायता मिलती है। इस तरह के फैकल्टी प्रोग्राम बहुत कम देखने को मिलता है।

गौरतलब है कि उद्घाटन सत्र काफी सराहनीय और उत्साहजनक रहा। इस फैक्लटी डेवलपमेंट प्रोग्राम में ईस्ट इंडिया से 300 से ज्यादा फैकल्टी मेम्बर भाग ले रहे हैं। गौरतलब है कि सीईजीआर देश के एजुकेशन का सबसे बड़ा थिंक टैंक है जो देश के विभिन्न भागों समय समय पर फैकल्टी प्रोग्राम का आयोजन करता रहता है। वहीं जेआईएस यूनिवर्सिटी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ईस्ट इंडिया का सबसे बेस्ट यूनिवर्सिटी माना जाता है।

इस फैकल्टी प्रोग्राम को देश के नामी गिरामी शिक्षाविद्, रेगुलेटर एवं कॉरपोरेट संबोधित करेंगे। एक सप्ताह तक चलने वाला इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम को डायरेक्टर एआईसीटीई एवं मेंटर सीईजीआर डॉ मनप्रीत सिंह मन्ना, चांसलर केआर मंगलम यूनिवर्सिटी एंव मेंटर सीईजीआर प्रो. केके अग्रवाल, शोभित यूनिवर्सिटी के चांसलर कुंवर शेखर विजेंद्र, वाइस चांसलर, हिमालयन ग्रेडवाल यूनिवर्सिटी प्रो. एनके सिन्हा, एनडीआईएम चेयरमैन व सीईजीआर सीनियर वाइस प्रेसिडेंट वीएम बंसल, प्रो वाइस चांसलर झारखंड राय यूनिवर्सिटी पियूस रंजन, मैनेजिंग डायरेक्टर स्पिंग्रर नेचर संजीव गोस्वामी, मिलियन्सलाइट डायरेक्टर व फारमर डायरेक्टर माइक्रोसॉफ्ट लोकेश मेहरा एवं अन्य कई नामी गिरामी शिक्षाविद् संबोधित करेंगे।

 


comments