नीट और इंटर में टॉप करने के बाद कल्पना ने AIIMS में भी लहराया परचम

By: Dilip Kumar
6/19/2018 2:37:56 PM
नई दिल्ली

शिवहर की कल्पना कुमारी ने नीट और बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में टॉप करने के बाद अब एम्स की प्रवेश परीक्षा में 72वीं रैंक हासिल की है, जबकि नीट 621वीं रैंक हासिल करने वाले पटना के सगुना मोड़ के निवासी अनीश कुमार को 146वीं रैंक मिली है. वहीं पटना के खाजपुरा के रहने वाले आशीष वैभव को 193वीं रैंक हासिल हुई है.

एम्स एमबीबीएस एंट्रेंस टेस्ट 2018 का रिजल्ट सोमवार को जारी हुआ. इसमें इस बार 2649 छात्रों को सफलता मिली है, जबकि पिछले साल 4905 छात्रों को सफलता मिली थी. पिछले साल जहां सात एम्स संस्थानों में नामांकन लिया गया था, वहीं इस बार नौ एम्स संस्थानों में नामांकन लिया जायेगा.


comments