'किसानों की आय दोगुनी करना हमारा लक्ष्य'

By: Dilip Kumar
6/20/2018 5:42:23 PM
नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज को नरेन्द्र मोदी ऐप के जरिए देश भर के किसानों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि यह सरकार किसानों के लिए पूरी तरह से समर्पित है. हमने तय किया है कि 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना है, किसानों को साथ लेकर आगे चलना, सरकार की पुरानी नीतियों को बदलकर आगे बढ़ना है. आगे उन्होंने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं, वे हमें भोजन देते हैं, पशुओं को चारा देते हैं और सभी उद्योगों को कच्ची सामग्री देते हैं. देश की खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने का पूरा श्रेय हमारे किसान भाइयों और बहनों को जाता है.

पीएम मोदी ने कहा कि जब हमने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही तो बहुत से लोगों ने इसका मजाक बनाया है. मगर हमें किसानों पर भरोसा था. मुझे पता था कि अगर उनके लिए कुछ अच्छा किया जाए तो देश के किसान कुछ जोखिम उठाने के लिए भी तैयार है. किसानों को साथ लेकर आगे चलने की दिशा में लगातार सरकार काम कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने कृषि के लिए बजट 1,21,000 करोड़ से बढ़ाकर 2,12,000 करोड़ किया है. हमने बजट में ऐलान किया कि एमएसपी की लागत का कम से कम डेढ़ गुणा किया जाए.


comments