लोगों की मदद के लिए खुली 'भगवान की दुकान'

By: Dilip Kumar
6/20/2018 5:53:40 PM
नई दिल्ली

पश्चिम बंगाल के सुंदरबन के लोगों के लिए टॉलिवुड के कलाकारों अनूठी पहल की है। टॉलिवुड सिलेब्रिटी देबलीना दत्त मुखर्जी और तथागत मुखर्जी ने यहां काबिल-ए-तारीफ कदम उठाया है। सुंदरबन के बाली द्वीप पर सिलेब्रिटीज ने 'द शॉप ऑफ गॉड' (भगवान की दुकान) को लॉन्च किया। सुंदरबन के जंगलों में बाघ के हमलों में कई लोग मारे जाते हैं। परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य की जान चली जाने से उनके परिजनों को काफी कष्ट भुगतना पड़ता है। द शॉप ऑफ गॉड को ऐसे ही परिवारों की मदद के लिए बनाया गया है।

देबलीना और तथागत ने एफईईडी नाम की संस्था की सहायता से जनवरी 2018 में यह प्रॉजेक्ट शुरू किया था। अविजित देबनाथ, अमिताभ चक्रबर्ती, सुजॉय दास महापात्रा और डॉ. अपूर्ब चटर्जी इस प्रॉजेक्ट का हिस्सा हैं। वे लोग कपड़े, जूते और बर्तन सब कुछ इकट्ठा कर लेते हैं। द शॉप ऑफ गॉड से अब तक 10 हजार कपड़े बांटे जा चुके हैं। भविष्य में इस प्रॉजेक्ट को पुरुलिया, आसनसोल और उत्तरी बंगाल के चाय बागान वाले इलाके तक ले जाने की तैयारी है।


comments