प्रेरणा राज बनीं ब‍िहार बोर्ड 10वीं की टॉपर

By: Dilip Kumar
6/26/2018 7:15:13 PM
नई दिल्ली

बिहार बोर्ड ने आज मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. मैट्रिक की परीक्षा में इस बार 68.89 फीसद परीक्षार्थी पास हुए है. जो पिछली बार की तुलना में 18.77 फीसदी अधिक है. इस बार भी बिहार का 'नेतरहाट' कहे जाने वाले सिमुलतला आवासीय विद्यालय का रिजल्‍ट काफी बेहतर आया है. इसी स्कूल की प्रेरणा राज मैट्रिक की परीक्षा में टॉपर बनी है. प्रेरणा राज को 457 अंक (91.4 फीसदी) मिले है. साथ ही इस बार टॉप टेन में कुल 23 छात्र-छात्राएं है, जिनमें 16 सिमुलतला से है.

इस बार परीक्षा पैटर्न में बदलाव करते हुए पचास फीसदी वैकल्पिक प्रश्न पूछे गये थे. इसी का फायदा इस बार विद्यार्थियों को मिला है. छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर चेक कर सकते हैं. छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए बोर्ड की ओर से कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गये हैं.बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित हुई थी. मालूम हो कि इस साल बिहार के 1,426 एग्जाम सेंटर्स में मैट्रिक की परीक्षाओं का आयोजन किया गया था. इस साल करीब 17.70 लाख छात्र-छात्राएं दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए है.

रैंक नाम स्कूल अंक
1. प्रेरणा राज - सिमुताला आवासीय विद्यालय, जमुई- 457

Bihar Board 10th Results Declared, Girls Clinch All Three Top Ranks, To Be Available Online Soon; Live Updates
2. प्रज्ञा -सिमुताला आवासीय विद्यालय, जमुई- 454
2. शिखा कुमारी - सिमुताला आवासीय विद्यालय, जमुई- 454
3. अनुप्रिया कुमारी -सिमुताला आवासीय विद्यालय, जमुई - 452
4. प्रियांशु राज - सेंट जेवियर्स एच एस जगदीशपुर, भोजपुर- 451
5. मनीष कुमार - हाई स्कूल लासगंज, जहानाबाद- 450
6. समीर कुमार - सिमुताला आवासीय विद्यालय, जमुई- 449
7. खुशबू कुमारी - सिमुताला आवासीय विद्यालय, जमुई- 448, नेहा कुमारी - सिमुताला आवासीय विद्यालय, जमुई- 448, सोनम कुमारी - सिमुताला आवासीय विद्यालय, जमुई- 448 और मनीष कुमार - एस एन हाईस्कूल दहेरी, दरभंगा- 448
8. सुप्रभात कुमार - गवरमेंट हाईस्कूल जेथोर, बांका- 447, फुलेकांत रंजन - सिमुताला आवासीय विद्यालय, जमुई- 447, यशवंत राज - सिमुताला आवासीय विद्यालय, जमुई- 447 और सौरभ कुमार - प्रकाश हाई स्कूल मनेर, पटना- 447
9. अंजलि कुमारी - सिमुताला आवासीय विद्यालय, जमुई- 446, अनुपमा कुमारी -सिमुताला आवासीय विद्यालय, जमुई - 446, अभिषेक कुमार -सिमुताला आवासीय विद्यालय, जमुई - 446, अंकित कुमार- सिमुताला आवासीय विद्यालय, जमुई- 446, सुभाष कुमार - मुताला आवासीय विद्यालय, जमुई - 446 और मोहम्मद आफताब अली - एसबी हाईस्कूल सकरा, मुजफ्फरपुर- 44610. तनुज कुमार मंगलम - सिमुताला आवासीय विद्यालय, जमुई- 445
10. दीपक कुमार - उत्क्रमित एमएस वारा पांड्या, नवादा- 445


comments