नवीन जयहिन्द होंगे आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार: यादव

By: Dilip Kumar
6/26/2018 7:42:45 PM
नई दिल्ली

आज गुरुग्राम में आम आदमी पार्टी के राज्य मीडिया प्रभारी सुधीर यादव ने पत्रकारों को सम्बोधित किया व गुरुग्राम की दयनीय स्थिति के लिए पिछली सरकार व वर्तमान खट्टर सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि गुरुग्राम आईटी सेक्टर में पुरे देश में टॉप 10 में जबकि सफाई के मामले में टॉप 100 में भी नही आ पाया | सुधीर यादव ने कहा कि देश के शहरों में जितनी MNC s है उतनी अकेले गुरुग्राम में है, प्रदेश में सबसे ज्यादा टैक्स गुरुग्राम देता है, पुरे देश से लोग रोजगार के लिए यहाँ आते है | लेकिन इन सब के बावजूद गुरुग्राम मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है |

यादव ने कहा कि गुरुग्राम की जनता के द्वारा इतना टैक्स देने के बावजूद सरकार फण्ड नही दे पा रही है और जो कुछ फंड आता है वो नेताओ – अफसरशाही के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है | यादव ने गुरुग्राम की जर्जरता को सरकार पे ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन की हालत किसी लोकल स्टेशन जैसी जहाँ न पानी है या टॉयलेट न ही यात्रियों के लिए बैठने ,रुकने की सुविधा , बस स्टैंड पिछले 15 सालो से कार्यशील अवस्था में जहाँ न पिछली सरकार ने कुछ किया और न ही खट्टर सरकार ने | सड़कों की हालत खराब है सिटी लाइट खराब पड़ी है |

सुधीर यादव ने मेट्रो पर भी सरकार कि राजनीती की पोल-पट्टी खोलते हुए कहा कि गुरुग्राम में मेट्रो के नाम पर कोई प्रोग्रेस नहीं हुई है, शुरुआत से लेकर शब्दकोश मेट्रो ने हर दिशा में नए स्टेशन बनाने का काम किया है जबकि गुरुग्राम में एक भी नया मेट्रो स्टेशन नहीं बना |
यादव ने कांग्रेस , भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें दोष एक पार्टी का नहीं सब पार्टियों के नेताओं का है , इंद्रजीत, राव नरबीर से लेकर बीजेपी के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पिछली कांग्रेस सरकार सब जिम्मेदार है करोड़ों के राजस्व देने के बावजूद गुडगांव विकास के मामले में पिछड़ता जा रहा है| गुरुग्राम के विकास के लिए किसी भी अधिकारी या नेता-मंत्री के पास कोई मास्टर प्लान नहीं है, गुरुग्राम को स्मार्ट सिटी व् स्वच्छ सिटी बनाने के दावे करने वाले अधिकारी कहाँ है, गुरुग्राम में घर-घर से कूड़ा उठाने की योजना को जोर-शोर से लागू करने वाले अधिकारी व् नेता बताये की योजना आज इमरजेंसी में क्यों पड़ी है ? लोग बिजली -पानी-स्वास्थ्य -शिक्षा जैसी मुलभुत सुविधाओं के लिए क्यों तरस रहे है ?

प्रेस वार्ता के दौरान एक पत्रकार के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब के सुधीर यादव ने बताया कि आम आदमी पार्टी में पंडित नवीन जयहिंद मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. और आम आदमी पार्टी उन्ही के नेतृत्व में चुनाव में उतरेगी . और बीजेपी - कांग्रेस व् इनलो के पास पंडित नवीन जयहिंद जितना युवा और पढ़ा-लिखा दावेदार नहीं है और ना ही हो पायेगा| सुधीर यादव ने पार्टी संगठन पर होते विस्तार पर कहा की पार्टी द्वारा चल रहे हरियाणा जोड़ो अभियान को बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है और अब तक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता 2000 से भी ज्यादा गाँव में अपनी नुकड़ सभाए कर चुकी है और हरियाणा की जनता को दिल्ली में हुए जनहित कार्यो से अवगत कराया और इस अभियान को हरियाणा की जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है |

इस मोके पर आम आदमी पार्टी के लोकसभा संगठन मंत्री सचिन गॉड, जिला अध्यक्ष सुर्यादेव यादव, गुडगाँव से महेश यादव सरपंच व् बदशापुर संगठन मंत्री धीरज यादव मौजूद थे


comments