दिल्‍ली के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराएगी केजरीवाल सरकार

By: Dilip Kumar
7/9/2018 2:42:04 PM
नई दिल्ली

दिल्‍ली सरकार ने मुख्‍यमंत्री तार्थ यात्री योजना को मंजूरी दे दी है. मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वटिर के जरिए यह जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि इस योजना के संबंध में जल्‍द ही दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री इस योजना के बारे में पूरी जानकारी देंगे. गौरतलब है क‍ि इस योजना के बारे में दिल्‍ली सरकार ने बजट में भी घोषणा की थी. इस योजना से हर साल लगभग 77000 लोगों को लाभ मिलने की संभावना है. 2019 में लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनावी मौसम गर्म हो रहा है. ऐसे में देखना ये है क‍ि वरिष्‍ठ नागरिकों को लुभाने के लिए मोदी सरकार भी कोई घोषणा करती है या नहीं.

मुख्‍यमंत्री तीर्थ यात्री योजना के तहत दिल्ली की राज्य सरकार राज्‍य के हर समुदाय के 1,100 वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त में तीर्थयात्रा कराएगी. इस स्‍कीम का लाभ पाने के लिए लोगों को पहले से रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा. दिल्‍ली सरकार की ओर से शुरू की जा रही मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत राज्‍य के लगभग 77,000 तीर्थयात्रियों को हर साल लाभ मिलने का अनुमान है. इस तीर्थयात्रा में आने वाला पूरा खर्च दिल्‍ली सरकार उठाएगी. दिल्‍ली में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी लोग मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन नागरिकों के अलावा, चुने हुए लोगों के साथ 18 साल से अधिक एक सहायक को साथ रखने की अनुमति दी जाएगी, जिनका खर्च सरकार उठाएगी.

इन जगहों पर घुमाने की है योजना

दिल्ली-मथुरा-वृंदावन

आगरा-फतेहपुर सीकरी

दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश

नीलकंठ

दिल्ली अजमेर-पुष्कर

दिल्ली-अमृतसर-बाघा सीमा-आनंदपुर साहिब

दिल्ली वैष्णो देवी-जम्मू


comments