भाजपा को 2019 में हार का डर सताने लगा, कटेंगे 150 BJP सांसदों के टिकट

By: Dilip Kumar
7/9/2018 5:22:46 PM
नई दिल्ली

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से प्रकाशित बांग्ला समाचार पत्र आनंद बाजार पत्रिका ने यह खबर दी है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वर्ष 2019 में हार का डर सताने लगा है. इसलिए पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति अभी से बनानी शुरू कर दी है. इसी रणनीति के तहत आगामी आम चुनावों में 150 भाजपा सांसदों, जिनमें कई मंत्री शामिल हैं, के टिकट कट सकते हैं.

खबर के मुताबिक, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का टिकट बीमारी के नाम पर कट सकता है, तो वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, झारखंड की खूंटी सीट से सांसद और लोकसभा के उपाध्यक्ष रहे कड़िया मुंडा, वरिष्ठ नेता शांता कुमार और बीसी खंडूरी के टिकट बढ़ती उम्र के आधार पर कट जायेंगे. केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती, कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने खुद पार्टी से कह दिया है कि वे अगला चुनाव नहीं लड़ना चाहते.

रिपोर्ट में कहा गया है कि पार्टी के जिन बड़े नेताओं के टिकट कट सकते हैं, उनमें बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के बड़े नेता शामिल हैं. उत्तर प्रदेश से उमा भारती और मुरली मनोहर जोशी जैसे कद्दावर नेताओं के टिकट कट सकते हैं, तो बिहार से कृषि मंत्री राधा मोहन का नाम है. स्पीकर सुमित्रा महाजन और सुषमा स्वराज का संबंध मध्यप्रदेश से है, जहां वर्ष 2018 के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.


comments