सपा ज़िला अध्यक्ष के खिलाफ शिवसेना कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

By: Dilip Kumar
7/11/2018 2:04:48 AM
नई दिल्ली

बुलंदशहर के सपा ज़िला अध्यक्ष के खिलाफ शिवसेना कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए बुलंदशहर एसएसपी को ज्ञापन सौंपा है, शिवसेना कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बुलंदशहर में गोकशी की घटना चरम पर हैं और पुलिस भी उनपर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है, वहीं शिवसेना का आरोप है कि बुलंदशहर की देहात पुलिस ने बीती 26 जून को गोकशी के आरोप में मुक़दमा दर्ज किया है जिसमे एक युवक को जेल भी भेजा जा चुका है, शिवसेना का दावा है कि इस मुक़दमे में एक आरोपी सपा ज़िला अध्यक्ष हामिद अली के भाई का साला है जिसे हामिद अली का सरंक्षण मिल रहा है।

वहीं सपा ज़िला अध्यक्ष हामिद अली का दावा है कि उनका ऐसे किसी आदमी से कोई रिश्ता नहीं जो गोकशी जैसे किसी मामले को अंजाम देता हो, सपा ज़िला अध्यक्ष का यहां तक कहना है कि उन्होंने खुद बुलंदशहर पुलिस के आला अधिकारियों से मिलकर इस पूरे प्रकरण में निष्पक्ष और कठोर कार्यवाही करने की अपील की है।

वहीं बुलंदशहर पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक गोकशी के इस प्रकरण में एक युवक को जेल भेजा जा चुका है, और पूरे मामले में जांच चल रही है अगर इस प्रकरण में किसी का भी नाम सामने आता है, या सरंक्षण सामने आता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।


comments