किरण गुप्ता मानिक चौक उत्तरी की मुखिया निर्वाचित

By: Dilip Kumar
7/11/2018 3:15:33 AM
नई दिल्ली

पंचायत उपचुनाव 2018 के अंतिम चरण में मंगलवार को मतगणना की प्रक्रिया पूरी कर ली गई।मानिक चौक (उतरी) पंचायत में मुखिया पद की प्रत्याशी किरण गुप्ता ने अपनी जीत का परचम लहराया। खड़का पंचायत अंतर्गत सरपंच पद के लिए कृष्णा देवी तथा ओलीपुर सरहंचिया पंचायत से पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी इंदू देवी विजयी घोषित की गईं। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सामुदायिक विकास भवन में मंगलवार को मतगणना की प्रक्रिया पूरी की गई।

एडीएम सह नोडल पदाधिकारी हरिशंकर राम की मौजूदगी में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा ने विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिए। आधिकारिक सूचना के अनुसार मानिक चौक (उतरी)पंचायत में मुखिया प्रत्याशी किरण गुप्ता अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनुराधा कुमारी को 331 मतों से पराजित कर विजयी घोषित हुई। किरण गुप्ता को 1191 मत प्राप्त हुए, जबकि अनुराधा कुमारी को कुल 860 मतों से संतोष करना पड़ा। डॉली कुमारी को 640, सुशीला देवी को 584, गीता ठाकुर को 253 ,सुषमा कुमारी को 165 तथा मीना देवी को 69 मत मिले।

खड़का पंचायत से सरपंच पद की प्रत्याशी कृष्णा देवी ने अपनी निकटतम प्रत्याशी शोभा देवी को 1419 मतों से पराजित कर विजयी घोषित हुई। कृष्णा देवी को 1953 तथा शोभा देवी को 534 मत प्राप्त हुए। ओलीपुर सरहंचिया पंचायत अंतर्गत पंचायत समिति सदस्य पद की प्रत्याशी इंदू देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तैमुन निशा को 12 मतों के अंतर से पराजित कर विजयी घोषित हुईं। इंदू देवी को 850 तथा तैमुन निशा को 838 मत प्राप्त हुए।

इनके अलावा रमा देवी को 446, शीला देवी को 248 तथा सुमित्र देवी को 174 मत मिले। टिकौली पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 06 से पंचायत सदस्य प्रत्याशी शांति देवी 27 मतों से विजयी घोषित हुई। शांति देवी को 133 तथा निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्मला देवी को 106 मत मिले। टिकौली के हीं वार्ड संख्या 13 से पंचायत सदस्य प्रत्याशी शहनाज प्रवीण ने अपने निकटतम प्रत्याशी खुशमुदा खातून को 19 मतों के अंतर से पराजित कर विजयी घोषित हुई। शहनाज को 112 तथा खुशमुदा को 93 मत मिले। इनके अलावा समीरा को 58 मत प्राप्त हुआ। गुरुदह उर्फ गौसनगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 से पंचायत सदस्य प्रत्याशी ¨बदा देवी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी मछिया देवी को 08 मतों के अंतर से पराजित कर विजयी घोषित हुई ।

बदा देवी को 108 तथा मछिया देवी को 100 तथा यमुना देवी को 57 मत प्राप्त हुए। बलुआ पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 05 से पंच पद की प्रत्याशी मीना देवी अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी लीला देवी को 48 मतों के अंतर से पराजित कर विजयी घोषित हुई। मीना देवी को 113, लीला देवी को 65 तथा रीना देवी को 16 मत प्राप्त हुए।


comments