सीतामढ़ी के फिजा में स्वच्छता के ही तराने तैरते नजर आए

By: Dilip Kumar
7/11/2018 3:18:47 AM
नई दिल्ली

मंगलवार की अहले सुबह से देर शाम तक सीतामढ़ी के फिजा में स्वच्छता के ही तराने तैरते नजर आए। जिले को बिहार का पहला ओडीएफ जिला घोषित कराने व इसके लिए आम जनता में जागरूकता लाने को लेकर जिला मुख्यालय डुमरा के स्टेडियम मैदान से डीएम डॉ. रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में विशाल साइकिल रैली निकाली गई। यह शंकर चौक, आइटीआइ, शांतिनगर, राजोपट्टी, मेहसौल चौक, मेन रोड गांधी मैदान,जानकी स्थान, गौशाला, मधुबन, बड़ी बाजार होते हुए अंबेदकर स्मारक स्थल पर पहुंच कर समाप्त हो गई। इस अवसर पर डीएम ने जिले को ओडीएफ घोषित कराने की बात कही।

कहा कि 15 जुलाई को वह पल ऐतिहासिक होगा जब जिले को बिहार का पहला ओडीएफ जिला घोषित किया जाएगा। डीएम ने लोगों से शौचालय बनाने की अपील की। रैली में कमला गल्र्स स्कूल व एमपी हाईस्कूल समेत विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्रओं के अलावा विधायक सुनील कुमार कुशवाहा, डीडीसी प्रभात कुमार, एडीएम, डीएसपी सदर डॉ. कुमार वीर धीरेंद्र, डीटीओ चितरंजन प्रसाद, डीइओ रामचंद्र मंडल, डीपीओ शैलेंद्र कुमार, जय शंकर ठाकुर, मो. जियाउल होदा खान, एसडीओ सतेंद्र प्रसाद, बीडीओ मुकेश कुमार, डुमरा बीइओ अमरेंद्र पाठक, एसएन झा, पंकज सिंह, श्याम किशोर प्रसाद, बबलू यादव, राम नारायण मंडल, अथिषेक मिश्र शिशु, बीएन मंडल, एमपी हाईस्कूल के प्राचार्य ब्रजकिशोर मंडल, पूर्व एमएलसी दिलीप यादव, नेहाल खान, डीपीआरओ दीपक चंद्रदेव समेत हजारों लोग शरीक हुए। 


comments