आरटीओ आॅफिस में लगी आग, रिकार्ड रूम में रखी हजारों फाइलें जलकर राख

By: Dilip Kumar
7/11/2018 9:26:53 PM
नई दिल्ली

बुलंदशहर@आरटीओ आॅफिस में आग लग गयी और करोड़ों रूपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। आरटीओ आॅफिस के रिकार्ड रूम में रखी हजारों फाइलें जलकर राख हो गयी। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बुधवार की सुबह करीब 7 बजे आरटीओ कार्यालय में आग लग गयी। आग शार्ट सर्किट से लगी बतायी जा रही है। जिस रूम में आग लगी थी उसमें कई हजार फाइलें रखी हुईं थी वे सब जलकर राख हो गयी।

बताया गया है कि दो कम्प्यूटर जलकर राख हो गये। पंजीकरण टैक्स, एनओसी और वाहन ट्रांसफर फाइलें जल गयी। आग की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आनन फानन में जेसीबी मशीन से बुलवाकर कार्यालय के दरवाजे और विंडो तुड़वानी पड़ी। काफी देर बाद हमकल कर्मी पहुंचे और उन्होंने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। एआरटीओ प्रशासन मुहम्मद कययूम ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लग गयी और करीब 40 प्रतिशत पत्रावलियां जलकर राख हो गयी। जिनका रिकार्ड जुटाना बहुत मुश्किल होगा। हांलाकि अभी हुए नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है लेकिन करोड़ो का नुकसान हो चुका है। यह गनीमत रही कि जिस रिकार्ड रूम में आग लगी थी वहां पर कुछ दूरी पर कैश भी रखा हुआ था। जो दमकल कर्मियों ने बचा लिया।

फोटो : आरटीओ आॅफिस में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी व आग में जली सामग्री


comments