महाराष्ट्रः स्कूलों में भगवत गीता बंटवाने पर बोले शिक्षा मंत्री

By: Dilip Kumar
7/12/2018 6:28:20 PM
नई दिल्ली

स्कूलों में भगवत गीता बांटने के मामले पर राज्य के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने सफाई दी है. बता दें कि राज्य सरकार ने प्रदेश के ए और ए प्लस स्कूल में श्रीमदभगवत गीता बांटने का सर्कुलर जारी किया है. इस खबर के सामने आने के बाद राज्य में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'राज्य सरकार केवल गीता की क्यों बंटवा रही हैं, कुरान और बाइबल भी बंटवा दे.' आजमी ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों को धर्म के नाम गुमराह किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने इसे 2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर उठाया गया कदम करार दिया.

इस मामले पर जब महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री से पूछा गया तो उन्होनें कहा, 'सरकार भगवत गीता नहीं बांट रही है, भिवंडी का भक्ति वेदांत ट्रस्ट कॉलेजों में भगवत गीता बांटना चाहता था, हमने सिर्फ उन्हें कॉलेजों की लिस्ट उपलब्ध करवाई है. अगर कोई कुरान और बाइबल बांटना चाहता है तो हम उन्हें भी अपने कॉलजों की लिस्ट उपलब्ध करवा देंगे. ' अबू आजमी ने प्रेस से कहा था कि ज्वाइंट डायरेक्टर ने सर्कुलर निकाला है. A और A+ स्कूलों में गीता बांटी जा रही है. मेरा कहना है कि केवल गीता ही क्यों बांटी जा रही है. बाइबल भी बांट दो कुरान भी बांट दो, दूसरे धर्मों की जो किताबे हैं वो भी बांट दो, जिसको जो पढ़ना है वो पढ़े. मैं इस सर्कुलर की निंदा करता हूं और मांग करता हूं. जिस अधिकारी ने इसी जारी किया है उसके सस्पेंड किया जाए और शिक्षा मंत्री इस पर सदन में माफी मांगे.


comments