LG को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

By: Dilip Kumar
7/12/2018 6:56:19 PM
नई दिल्ली

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए कारगर कदम नहीं उठाने पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल को फटकार लगाई। अदालत ने कहा- आप (एलजी) कहते हैं कि मेरे पास शक्ति है, मैं सुपरमैन हूं। लेकिन, एलजी दफ्तर कूड़े की समस्या को हल करने में गंभीरता नहीं दिखाता। दरअसल, सफाई व्यवस्था से जुड़ी एक अहम बैठक में बैजल शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद कोर्ट ने ये टिप्पणी की। उधर, एलजी दफ्तर ने अदालत में सिर्फ ये कहा कि दिल्ली में कूड़ा हटाने की जिम्मेदारी तीन नगर निगमों की है।

पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने 10 राज्य सरकारों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नहीं कर पाने पर फटकार लगाई थी। अदालत ने कहा था- दिल्ली कूड़े के ढेर में दबी हुई है, मुंबई बारिश के पानी में डूबती जा रही है। लेकिन, राज्य सरकारें कुछ भी नहीं कर रहीं। जस्टिस एमबी लोकुर और दीपक गुप्ता की बेंच ने केजरी सरकार और उपराज्यपाल के बीच चल रहे विवाद का भी हवाला दिया था। बेंच ने एलजी और केजरीवाल से पूछा था- एनसीआर में मौजूद कूड़े के 3 पहाड़ (ओखला, भलस्वा और गाजीपुर) की सफाई के लिए जिम्मेदार कौन है?

 


comments