'संजू' नया इतिहास गढ़ने को तैयार

By: Dilip Kumar
7/12/2018 8:09:17 PM
नई दिल्ली

रणबीर कपूर की 'संजू' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 300 करोड़ के जादुई आंकड़े के काफी करीब पहुंच गया है। इस फिल्म के साथ ही रणबीर कपूर ने सिनेमाजगत में एक नया इतिहास गढ़ा है। 'संजू' फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से 13वें दिन तक लगातार रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। यह सिलसिला अभी भी जारी है। इस फिल्म का 13वें दिन का कलेक्शन भी जोरदार है। इस फिल्म ने 13वें दिन कमाई के मामले में 290 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जो कि रणबीर कपूर के लिए किसी बड़ी कामयाबी से कम नहीं है। रणबीर को बॉलीवुड में 11 साल हो चुके हैं और यह उनके फिल्मी सफर की पहली 200 करोड़ी फिल्म है जो अब 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने के एक कदम दूर है।

'संजू' फिल्म ने पहले हफ्ते शुक्रवार को 34.75 करोड़, शनिवार को 38.60 करोड़, रविवार को 46.71 करोड़ और सोमवार को 25.35 करोड़, मंगलवार को 22.10 करोड़, बुधवार को 18.90 करोड़ और गुरुवार को 16.10 करोड़ रहा। वहीं दूसरे हफ्ते के शुक्रवार की कमाई 12.90 करोड़, शनिवार को 22.02 करोड़, रविवार को 28.05, सोमवार को 9.25 करोड़ और और मंगलवार को इसका कलेक्शन 8 करोड़ रहा। वहीं बुधवार का कलेक्शन मिलाकर 'संजू' फिल्म का कलेक्शन 290 करोड़ के करीब पहुंच गया है।

'संजू' फिल्म के कलेक्शन को देखकर इतना कहा जा सकता है कि यह दूसरे हफ्ते के आखिर तक 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। हालांकि 'संजू' फिल्म की दूसरे हफ्ते हो रही कमाई की असल वजह किसी भी बड़े बजट की फिल्म का रिलीज न होना है। फिल्म में रणबीर कपूर ने बॉलीवुड के बैड ब्वॉय कहे जाने वाले एक्टर संजय दत्त का किरदार निभाया है।

इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा विक्की कौशल की एक्टिंग की तारीफ की जा रही है। 'संजू' को भारत में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा गया है। 'रेस 3' के बाद सबसे ज्यादा स्क्रीन काउंट है। पहले हफ्ते के 'संजू' के कलेक्शन से त्योहारों पर रिलीज फिल्म के आंकड़े को देखा जाए तो 'संजू' फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन रहा है।


comments