शादी के लिए नकली नोटों की माला गैंग का खुलासा

By: Dilip Kumar
7/16/2018 7:21:59 PM
नई दिल्ली

 उ0प्र0 में शादी के लिए नकली नोटों की माला बेची जा रही हैं। ऐसे ही एक गैंग का खुलासा दुल्हे के परिजनों ने किया। नरौरा में स्थित एक दुकानदार नकली नोटों की माला बेच रहा है। इसकी शिकायत दुल्हे के परिजनों ने थाना पुलिस से की है। नरौरा क्षेत्र के गांव वाजिदपुर के रहने वाले तेज सिंह ने बताया कि उन्होंने पांच सौ के नोटों की एक माला खरीदी थी जो नकली निकली। शादी के बाद वह माला लेकर थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने उसे थाने में बैठा लिया। लेकिन पुलिस ने अरोपी दुकानदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। बीस हजार दो सौ रूपये की माला खरीदी थी जिसमें सभी पांच सौ के नोट नकली थे।

दुकानदार की ऐवज में कुछ भाजपा के नेता थाने में पहुंच गये और पुलिसकर्मियों के सामने ही पीड़ित को गाली गलौंच की और धमकाया। पुलिस कर्मियों ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने को मना कर दिया। पीड़ित का अरोप है कि पुलिस कर्मी भी दुकानदार से साठ गांठ किये हुए है। एसपी देहात रईस अख्तर ने बताया कि नकली नोटों के हार की शिकायत मिली है। थाना पुलिस को आरोपी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है।

फोटो: नोटों का हार दिखाते हुए दुल्हे के परिजन

 


comments