शिक्षकों के लिए 2,932 पदों पर भर्ती, 80 हजार से ज्यादा है सैलरी

By: Dilip Kumar
7/21/2018 6:35:28 PM
नई दिल्ली

तेलंगाना के रेसिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने टीचर के खाली पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इसमें पोस्ट ग्रेजुएशन और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचरों के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 2,932 खाली पदों पर आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त है जबकि आवेदन प्रक्रिया 9 जुलाई से शुरु हो चुकी हैं।

पद का नाम: पोस्ट ग्रेजुएट टीचर और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर

कुल खाली पद: 2,932 पदों पर आवेदन कर सकते हैं जिसमें पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए 1,972 और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के लिए 960 पदों पर वैकेंसी निकाली है।

टीचर के पदों के लिए महात्मा ज्हायोतिबा फुले तेलंगाना बैकवर्ड क्लासेस वेलफेयर रेसिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस सोसाइटी के लिए 472 पद खाली हैं तो ट्राइबल वेलफेयर के 48 पद खाली है। तेलंगाना रेसिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस सोसाइटी के 16 पद, सोशल वेलफेयर रेसिडेंशियल के लिए 155 पद खाली हैैं। वहीं तेलंगाना माइनॉरिटीज रेसिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस सोसाइटी के 1280 पद खाली पड़े हैं।

योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.A/B.Sc/B.Com किया हो। साथ ही उम्मीदवार का B.Ed होना अनिवार्य है।

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए उम्मीदवार को पोस्ट ग्रेजुएट होना जरुरी है। साथ ही B.Ed होना भी अनिवार्य है।

आयु सीमा: इन सभी पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 सा और अधिकतम 44 साल होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया: सभी उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

सैलरी: ग्रेजुएट टीचर के लिए 28,940-78,910 रुपये प्रति माह। वहीं पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए
35,120 से 87,130 दिए जाएंगे। ये सिर्फ पोस्ट 02 के लिए होगा। बाकी सभी पोस्ट के लिए 3,460 से 84,970 दिया जाएगा

जॉब लोकेशन: तेलंगाना

आवेदन की आखिरी तारीख: आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 अगस्त 2018 है। वहीं आवेदन प्रक्रिया 9 जुलाई से शुरु हो चुकी है।


comments