जमान ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, दिग्गजों को छोड़ा पीछे

By: Dilip Kumar
7/23/2018 4:22:12 PM
नई दिल्ली

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने रविवार को बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए पांचवें वन-डे में एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। इसके साथ वह विश्व में सबसे तेज 1,000 वन-डे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स को पीछे छोड़ दिया है। 28 वर्षीय जमान ने अपने वन-डे करियर की 18वीं पारी में यह खास उपलब्धि हासिल की।

वहीं, विव रिचर्ड्स ने अपने वन-डे करियर की 21वीं पारी में 1,000 वन-डे रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल की थी। इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 2008 में अपने वन-डे करियर की 24वीं पारी में यह आंकड़ा पार किया था। जिम्बाब्वे के खिलाफ रविवार को खेले गए खेले गए पांचवे वन-डे में जमान ने 83 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्कों की मदद से 85 रन की शानदार पारी खेली। इससे पहले उन्होंने पिछले 4 वन-डे मैचों में क्रमाशः 60, 117*, 43* और 210* रन की पारी खेली थी।

उन्होंने 18 वन-डे में 1065 रन बनाए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की वन-डे सीरीज की चार पारियों में जमान ने 455 (117*, 43*, 210* और 85) रन बनाकर अपने हमवतन मोहम्मद युसूफ का रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने साल 2002 में इतनी ही पारियों में 405 रन बनाए थे। मालूम हो कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे वन-डे में दोहरा शतक जमाकर इतिहास रच दिया था। इसके साथ वह वन-डे में दोहरा शतक जमाने वाले पाकिस्तान के पहले जबकि विश्व के छठे बल्लेबाज बन गए हैं।

उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व महान ओपनर सईद अनवर के 21 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ा। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 156 गेंदों में नाबाद 210 रन की पारी खेली और इमाम उल हक के साथ 304 रन की विश्व रिकॉर्ड साझेदारी भी की थी। बता दें कि वन-डे क्रिकेट में विव रिचर्ड्स के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर केविन पीटरसन, जोनाथन ट्रोट, क्विंटन डी कॉक, और बाबर आजम काबिज हैं। इन सभी बल्लेबाजों ने अपने वन-डे करियर की 21वीं पारी में 1,000 रन का आंकड़ा पार किया था।


comments