श्रीलंका ने द. अफ्रीका को हराया,सभी 20 विकेट स्पिनर्स ने लिए

By: Dilip Kumar
7/23/2018 6:10:02 PM
नई दिल्ली

श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज 2-0 से जीत ली। कोलंबो में खेले जा रहे टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को श्रीलंका ने द. अफ्रीका को 199 रन से हराया। श्रीलंका की ओर से सभी 20 विकेट स्पिनर्स ने लिए। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार है, जब किसी टीम ने सिर्फ स्पिनर्स के दम पर मैच जीता। मैच में 6 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की, जिनमें केवल सुरंगा लकमल ही तेज गेंदबाज थे, बाकी सभी स्पिनर्स थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में तो सिर्फ स्पिनर्स ने ही गेंदबाजी की थी। यही नहीं, मैच में कुल 35 विकेट गिरे इनमें से 32 स्पिनर्स ने लिए। श्रीलंका के दिमुत करुणारत्ने को सीरीज और मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

उन्होंने इस टेस्ट की पहली पारी में 53 और दूसरी में 85 रन बनाए। श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने पहली पारी में 338 और दक्षिण अफ्रीका ने 124 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीकी टीम फॉलोऑन नहीं बचा पाई, लेकिन श्रीलंका ने खुद बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसने 5 विकेट पर 275 रन बनाकर पारी घोषित की। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 489 रन चाहिए थे, लेकिन वह 290 रन ही बना सकी।


comments