पहले टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड 287 रन पर ऑलआउट

By: Dilip Kumar
8/2/2018 4:22:29 PM
नई दिल्ली

भारत के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 287 रन पर ऑलआउट हो गई। सैम कुरेन (24) के रूप में उसका आखिरी विकेट गिरा। उन्हें मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया। जेम्स एंडरसन 2 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। भारत ने पहली पारी में 1 ओवर में बिना विकेट खोए 4 रन बना लिए हैं। मुरली विजय और शिखर धवन क्रीज पर हैं।इंग्लैंड ने पहले दिन 9 विकेट पर 285 रन बनाए थे। उसकी ओर से इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 80 रन बनाए। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 70, किटोन जेनिंग्स ने 42, बेन स्टोक्स ने 21 और सैम कुरेन ने 24 रन बनाए। भारत की ओर से रविचंद्रन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 60 रन देकर 4 विकेट लिए। मोहम्मद शमी ने 3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा, जबकि उमेश यादव-इशांत शर्मा के खाते में 1-1 विकेट आए।

इंग्लैंड का स्कोरबोर्ड

बल्लेबाज रन गेंद चौके छक्के

एलिएस्टर कुक बो. अश्विन 13 28 2 00
किटोन जेनिंग्स बो. शमी 42 98 4 00
जो रूट रन आउट 80 156 9 00
डेविड मलान एलबीडब्ल्यू बो. शमी 08 14 1 00
जॉनी बेयरस्टो बो. उमेश यादव 70 88 9 00
बेन स्टोक्स कै. एंड बो. अश्विन 21 41 2 00
जोस बटलर एलबीडब्ल्यू अश्विन 00 02 0 00
सैम कुरेन कै. कार्तिक बो. शमी 24 71 3 00
आदिल रशीद एलबीडब्ल्यू इशांत शर्मा 13 18 2 00
स्टुअर्ट ब्रॉड एलबीडब्ल्यू बो. अश्विन 01 07 0 00
जेम्स एंडरसन नॉटआउट

02 15 0 00
एक्स्ट्रॉः 13, ओवरः 89.4, स्कोरः 285/10

विकेट पतनः 1/26, 2/98, 3/112, 4/216, 5/223, 6/224, 7/243, 8/278, 9/283, 10/287

गेंदबाजीः उमेश यादव 17-2-56-1, इशांत शर्मा 17-1-46-1, रविचंद्रन अश्विन 26-7-62-4, मोहम्मद शमी 19.4-2-64-3, हार्दिक पंड्या 10-1-46-0

टीमेंः

इंग्लैंड: एलिएस्टर कुक, किटोन जेनिंग्स, जो रूट (कप्तान), डी मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, अब्दुल रशीद, एस कुरेन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

भारत: मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा।


comments