वीरता पुरस्कारों का ऐलान, शहीद औरंगजेब समेत 7 को शौर्य चक्र

By: Dilip Kumar
8/14/2018 6:51:26 PM
नई दिल्ली

जम्मू-कश्मीर में शहीद सेना के जवान औरंगजेब, मेजर आदित्य कुमार और सीआरपीएफ के 5 जवानों को शौर्य चक्र मिलेगा। वहीं, आईएनएस तारिणी से समुद्र परिक्रमा पूरी करने वाली नौसेना की 6 महिला अफसरों को वीरता के लिए नव सेना मेडल से सम्मानित किया जाएगा। स्‍वतंत्रता दिवस से पहले गृह मंत्रालय ने मंगलवार को वीरता पुरस्कारों का ऐलान किया। इस साल कुल 942 पुलिस मेडल दिए जाएंगे। कश्मीर में शहीद सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल शरीफुद्दीन और हेड कॉन्स्टेबल मो. तफैल को वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक (पीपीएमजी) से नवाजा गया है। वीरता के लिए कुल 177 पुलिस पदक (पीएमजी) दिए जाएंगे। इनमें 89 पदक के साथ सीआरपीएफ सबसे आगे है। जम्मू-कश्मीर पुलिस को 37, ओडिशा पुलिस को 11, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को 10, महाराष्ट्र पुलिस को 8 और छत्तीसगढ़ पुलिस को 6 वीरता पदक दिए जाएंगे।

आतंकियों ने 15 जून को जवान औरंगजेब का अपहरण कर लिया था। वे 44 राष्ट्रीय राइफल के साथ शोपियां के शादीमर्ग में तैनात थे। राजौरी जिले के मेंढर निवासी औरंगजेब ईद मनाने के लिए सुबह 9 बजे घर के लिए निकले थे। आतंकियों ने औरंगजेब को बंधक बनाकर रखा और अफसरों के बारे में पूछताछ की थी। इसके बाद का उनका शव पुलवामा जिले में गोलियों से छलनी हालत में मिला था। वे मेजर शुक्ला के साथ तैनात थे। मेजर शुक्ला ने मई में आतंकी समीर टाइगर को मुठभेड़ में मार गिराया था।

गढ़वाल राइफल्स के मेजर आदित्य जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं। उन्होंने आतंकियों के खात्मे के लिए कई सफल ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई। 27 जनवरी को सेना का काफिला सर्च ऑपरेशन से लौट रहा था। इसी दौरान शोपियां में प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया। जवानों की अपनी जान बचाने के लिए फायरिंग तक करनी पड़ी। इसमें तीन पत्थरबाज मारे गए थे। जम्मू-कश्मीर सरकार ने मेजर आदित्य और उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। मेजर के पिता लेफ्टिनेंट कर्नल करमवीर सिंह ने एफआईआर को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।


comments