नए रेल टाइम टेबल में अंत्योदय, उदय और तेजस ट्रेनों का जिक्र

By: Dilip Kumar
8/14/2018 7:36:33 PM
नई दिल्ली

रेलवे अगले 12 महीनों में अंत्योदय एक्सप्रेस, उदय एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस जैसी ट्रेने शुरू करने जा रहा है. इन ट्रेनों का जिक्र रेलवे द्वारा कल प्रकाशित नयी रेल समय सारणी में किया गया है. रेलवे के प्रकाशन ‘ट्रेन एट ए ग्लांस’ (टीएजी) में एक अंत्योदय एक्सप्रेस, दो तेजस एक्सप्रेस और दो उदय एक्सप्रेस को शामिल किया गया है.

इसमें एक अंत्योदय एक्सप्रेस है जिसके सभी कोच सामान्य श्रेणी के और अनारक्षित होंगे. वहीं दो नयी तेजस एक्सप्रेस को शामिल किया गया है जो देश की पहली सेमी हाईस्पीड पूर्ण वातानुकुलित ट्रेन है. इस समय सारणी में दो नयी उदय एक्सप्रेस ट्रेनों को शामिल किया गया है जो डबल डेकर एसी चेयर कार ट्रेन हैं.


इन पांच नई ट्रेनों को रेलवे की समय सारणी में शामिल किया गया है. इसलिए उम्मीद है कि इन्हें जल्द ही शुरू किया जाएगा. रेलवे द्वारा शुरू की गई 23 हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों, 10 अंत्योदय एक्सप्रेस, एक तेजस एक्सप्रेस, एक उदय एक्सप्रेस को नये प्रकाशन में शामिल किया गया है.


comments