विलियमसन को ‘ऑरेंज कैप’ और एंड्रयू को ‘पर्पल कैप’

By: Dilip Kumar
5/28/2018 3:12:56 PM
नई दिल्ली

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन भले ही अपनी टीम को खिताब नहीं दिला पाये लेकिन न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने आईपीएल-11 में सर्वाधिक 735 रन बनाकर आखिर में ‘ऑरेंज कैप’ हासिल की जबकि किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज एंड्रय टाए को सर्वाधिक विकेट लेने के लिये ‘पर्पल कैप’ मिली. विलियमसन ने 17 मैचों में 52.50 की औसत से 735 रन बनाये जिसमें आठ अर्धशतक भी शामिल हैं. उनके बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के ऋषभ पंत 684 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहे. डेयरडेविल्स की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी.

विलियमसन इस तरह से आईपीएल के किसी एक सत्र में 700 से अधिक रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने. उनसे पहले क्रिस गेल, माइकल हसी, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर ने यह उपलब्धि हासिल की थी. गेल ने दो बार यह कारनामा किया. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम प्लेआफ में नहीं पहुंच पायी लेकिन उसके ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज टाए सर्वाधिक विकेट लेने के लिये मिलने वाली पर्पल कैप का पुरस्कार हासिल करने में सफल रहे. टाए ने 14 मैचों में 24 विकेट लिये. उनके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान (21 विकेट) और सिद्धार्थ कौल (21 विकेट) का नंबर रहा.


comments