विवि और कालेजों में अब पढ़ाया जाएगा नशा मुक्ति का पाठ

By: Dilip Kumar
5/29/2018 4:04:28 AM
नई दिल्ली

युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए विश्वविद्यालय और कालेज भी अब मैदान में उतरेंगे। इसके तहत प्रत्येक विवि और कालेजों में अनिवार्य रूप से नशा मुक्ति का पाठ पढ़ाया जाएगा। साथ ही छात्रों को इससे होने वाली बीमारियों और दुष्प्रभावों से प्रति भी जागरुक किया जाएगा। यूजीसी ने विवि को जारी निर्देश कहा कि वह विवि में प्रवेश लेने वाले नए छात्रों पर इसे लेकर ज्यादा फोकस करें और देखे कि वह नशे की लत में तो नहीं फंसे है।

ऐसे छात्रों को चिन्हित किया जाए और उनकी काउंसिलिंग भी कराई जाए। यूजीसी ने इस दौरान नशा मुक्ति को लेकर कुछ कड़े कदम उठाने के भी संकेत दिए है। इसके तहत विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्रों को अब नशा ना करने की गारंटी भी देनी पड़ सकती है। उन्हें यह गारंटी प्रवेश के दौरान ही देनी होगी। यूजीसी सूत्रों की मानें तो युवाओं में नशे की लत बढ़ने की एक पीछे एक-दूसरे की नकल और इसके लिए प्रेरित करना भी होता है। ऐसे में विवि में जब ऐसे छात्र होंगे नहीं, तो इस अभियान को एक बड़ी सफलता मिलेगी।


comments