स्‍मृति ईरानी पर सांसद निधि के दुरुपयोग का आरोप

By: Dilip Kumar
6/3/2018 6:18:24 PM
नई दिल्ली

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए हैं. गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने राज्यसभा सांसद स्मृति ईरानी पर सांसद निधि के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. इस संबंध में आंकलव सीट से विधायक अमित चावड़ा ने एक-साथ कई ट्वीट किए हैं. जिसमें उन्होंने स्मृति ईरानी को लेकर गंभीर इल्जाम लगाए हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'स्मृति ईरानी ने आणंद जिले के माघरोल गांव को मॉडल बनाने के लिए गोद लिया था और उन्होंने इसे भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग का बेहतरीन मॉडल बनाने का काम किया है.' अमित चावड़ा ने एक और ट्वीट में स्मृति ईरानी पर अपनी सांसद निधि के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है. गुजरात से राज्यसभा सांसद स्मृति ईरानी पर चावड़ा ने आरोप लगाया, 'स्मृति ईरानी और उनके स्टाफ ने शारदा मजूर कामदार सहकारी मंडली को ठेका देने के लिए अधिकारी को मजबूर किया.'

अमित चावड़ा ने अपने एक और ट्वीट में स्मृति ईरानी पर योजना के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'PMLAD स्कीम के तहत एक ग्रुप को 50 लाख रुपये से ज्यादा के ठेके नहीं दिए जा सकते, इस नियम का भी उल्लंघन किया गया और उसे तय सीमा से ज्यादा रकम के ठेके दिए गए.' अमित चावड़ा ने एक ट्वीट में ये भी बताया कि उन्होंने 2017 में यह मुद्दा उठाया था. चावड़ा ने ट्वीट किया, 'मैंने गुजरात हाई कोर्ट में 2017 में एक जनहित याचिका दायर की थी और धन व सत्ता के दुरुपयोग का यह मामला सामने लाया था.'


comments