नीट के नतीजे घोषित, कल्पना बनीं टॉपर

By: Dilip Kumar
6/4/2018 2:03:13 PM
नई दिल्ली

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने मेडिकल-डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए जरूरी प्रवेश परीक्षा नीट 2018 (NEET 2018) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार कल्पना कुमारी ने 720 में से 691 नंबर प्राप्त कर फर्स्ट रैंक हासिल की है जो पिछले साल के मुकाबले 6 नंबर कम है। जनरल कैटेगरी का कटऑफ मार्क 691 से 119 के बीच रहा जो पिछले साल की तुलना में 12 नंबर कम है। अाज नीट के नतीजों पर रोक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई थी, लेकिन कोर्ट के स्टे न देने पर सीबीएसई ने तुरंत नतीजे घोषित कर दिए।

इससे पहले मानव संसाधन मंत्रालय विभाग के सचिव अनिल स्वरूप ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये जानकारी दी थी कि नतीजे दाेपहर 2 बजे आएंगे। नीट प्रवेश परीक्षा 6 मई को आयोजित की गई थी जिसमें 13 लाख 26 हजार छात्रों ने हिस्सा लिया था। 2017 में पंजाब के नवदीप सिंह ने टॉप किया था वहीं एमपी के अर्चित गुप्ता सेकंड और मनीष मूलचंदानी थर्ड पोजिशन पर रहे थे। NEET में इस बार करीब 11 लाख 38 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 6 लाख 11 हजार यानी 53% स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली थी। लड़कों के मुकाबले 79 हजार ज्यादा लड़कियां पास हुईं थी। 5 ट्रांसजेंडर्स ने भी परीक्षा पास की थी।

2017 में अनारक्षित श्रेणी के लिए क्वालिफाइंग पर्सेंटेज 50 प्रतिशत था और क्वालिफाइंग स्कोर 720 में 131 था। OBC/ SC/ ST श्रेणी के लिए यह स्कोर 107 था और क्वालिफाइंग पर्सेंटेज 40 प्रतिशत था। शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए स्कोर 118 था।
साल 2016 से पहले तक मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम को ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (AIPMT) कहा जाता था। जिसमें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों की 15% एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों को भरा जाता था, जबकि बाकी की 85% सीटें स्टेट गवर्नमेंट अपने एंट्रेंस एग्जाम के जरिए भरती थी। इसके साथ ही प्राइवेट कॉलेज भी अलग से एंट्रेंस टेस्ट लेते थे।


comments