रैयतों की रजामंदी से ही हो भूमि अधिग्रहणः सुबोधकांत

By: Devendra Gautam
6/10/2018 6:44:41 AM
Ranchi

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने की नगर विकास सचिव से बात,

कहा, जोर-जबरदस्ती न करे सरकार

 

रांची । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने झारखंड सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि राज्य सरकार फलाईओवर निर्माण और सडक चौडीकरण के नाम पर रैयतों के साथ जोर जबरदस्ती न करे। जमीन अधिग्रहण करने से पूर्व उच्च स्तरीय कमिटी बनाकर स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर जनहित में निर्णय लें। उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार लाठी-गोली के बल पर जमीन अधिग्रहण करने की मंशा छोड, आपसी सहमति बनाकर स्थानीय लोगों के साथ मिल बैठकर बात करने के बाद ही कोई निर्णय ले। जबरन जमीन अधिग्रहण या मकान तोडने से जनाक्रोश बढेगा। उन्होंने कहा कि रांची शहर के मास्टर प्लान में भी भविष्य में हरमू में फलाईओवर निर्माण का जिक्र नहीं था। श्री सहाय से शनिवार को हरमू फलाईओवर निर्माण से प्रभावित होनेवाले हरमू निवासियों का एक प्रतिधिमंडल राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने श्री सहाय को बताया कि हरमू रोड में प्रस्तावित फलाईओवर निर्माण एवं भूमि अधिग्रहण गैर जरूरी योजना है। इसके पूर्व भी हरमू निवासी रैयतों से सडक चौडीकरण के लिए एकीकृत बिहार के समय वर्ष 1987-88 में जमीन ली गई थी। अब फलाईओवर के नाम पर सरकार जमीन छीनने की साजिश कर रही है। प्रतिनिधिमंडल ने हरमू रोड में प्रस्तावित फलाईओवर निर्माण योजना रदद कराने की मांग की। स्थानीय लोगों को की समस्याओं को सुनने के बाद श्री सहाय ने राज्य के नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह से दूरभाष पर बात की। कहा कि प्रभावित लोगों की सहमति के बिना सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाए, अन्यथा व्यापक जनांदोलन और जनाक्रोश का सरकार को सामना करना पडेगा। कांग्रेस पार्टी रघुवर सरकार के इस जनविरोधी निर्णय का पुरजोर विरोध करेगी। प्रतिनिधिमंडल में मनीष आनंद, रमण शर्मा, ज्ञान प्रकाश, विकास कुमार, ओमप्रकाश, आशीश कुमार गुप्ता, हीरालाल चौरसिया, ओमप्रकाश लाल, राजाराम चौरसिया, मेहुल कुमार, संतोष कुमार गुप्ता,राजकुमार गुप्ता, संतोष चौधरी, राजेश कुमार, मनीष आनंद सहित आनंद सहित अन्य शामिल थे।


comments