वोडाफोन ने लॉन्च किया नया प्रीपेड प्लान

By: Dilip Kumar
10/5/2018 9:03:52 PM
नई दिल्ली

वोडाफोन इंडिया ने प्रीपेड यूजर्स के लिए नया प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत 279 रुपये है और यह 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। कंपनी अपने इस प्लान से जियो और BSNL को टक्कर देना चाहता है। वोडाफोन का नया प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड कॉल के साथ आता है। वोडाफोन के इस प्लान में प्रतिदिन के लिए 250 मिनट और एक हफ्ते के लिए 1000 मिनट की कैपिंग मिल रही है।

वोडाफोन के अलावा कोई भी टेलीकॉम कंपनी 300 रुपये से कम कीमत में 84 दिनों की वैलिडिटी नहीं दे रही है। हालांकि वोडाफोन ने अब अपने इस प्लान से ट्रेंड को बदल दिया है। वोडाफोन का यह प्लान कुछ चुनिंदा सर्किल्स जैसे कर्नाटक, मुंबई और दूसरे सर्किलों के लिए उपलब्ध कराया है। हालांकि यह प्लान आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे शहरों के लिए उपलब्ध नहीं है।

इन सर्किलों में 4G कवरेज नहीं है। वोडाफोन ने अपने इस प्लान में सिर्फ वॉयस कॉलिंग में ही फोकस किया है। हालांकि वोडाफोन अपने इस प्लान में 4GB डाटा बेनिफिट भी दे रहा है। इस प्लान में आपको कॉलिंग के साथ डाटा बेनिफिट भी मिल रहा है।


comments