एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ भी खोला मोर्चा

By: Dilip Kumar
10/7/2018 1:43:21 PM
नई दिल्ली

नालागढ़ : एससीएसटी के जातिगत आरक्षण को लेकर उपमण्डल के स्वर्ण समाज ने मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को विभिन्न सभाओं के सामान्य समाज के लोगो ने संयुक्त रूप से इसका विरोध जताया। उन्होंने एट्रोसिटी एक्ट के खिलाफ एक मांग पत्र राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को कार्यवाहक एसडीएम नालागढ़ के माध्यम से भेजा है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग को पूरा नही किया गया तो आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले देश के सामान्य समाज के लोगो के साथ रणनीति तैयार कर एक आंदोलन छेड़ा जाएगा। ताकि सरकार के कानों तक उनकी आवाज पहुंच सके।

राजपूत कल्याण सभा के अध्यक्ष रविन्द्र ठाकुर ने बताया कि एससीएसटी एक्ट को लेकर देश भर में आज बंद का आह्वान किया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिए गए निर्णय को बहाल किया जाए ना कि संसद के निर्णय को। आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए व जातिगत आरक्षण को बंद करे। इस मौके पर मोहन सिंह चंदेल, रजवंत सिंह, दिलेर सिंह, केके भारद्वाज, पंडित प्रेम शर्मा, राजुकमार, विक्की जैन, सेवा सिंह व जगजीत सिंह राणा उपस्थित रहे।


comments