इस न्यूज के लिए रेलकर्मियों को कीजिए सलाम

By: Dilip Kumar
10/7/2018 1:52:03 PM
नई दिल्ली

 रेल से कटकर हाथी समेत अन्य वन्यप्राणियों की मौत को लेकर रेलवे विभाग हमेशा चर्चा में रहता है। हालांकि, इस बार बड़े आकार के दुर्लभ प्रजाति के कछुए की जान बचाने के कारण रेलवे विभाग की सराहना की गई है। शुक्रवार की रात को मयनागुड़ी - दोमोहनी व जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन के बीच रेलवे पटरी पर विराट आकार का कछुआ बैठा था। रेलकर्मियों की नजर उस पर पड़ी और रेलकर्मियों की तत्परता से कछुआ कटने से बच गया। बताया जा रहा है कि कछुआ रेलवे पटरी पार कर रहा था।

रेलकर्मियों ने उसे पटरी से बरामद कर वन विभाग को सूचित किया। शनिवार की सुबह वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और कछुए को गोरूमारा राष्ट्रीय उद्यान के प्रकृति पर्यवेक्षण केंद्र ले गए। 1स्वस्थ होने के बाद उसे गोरूमारा जंगल में छोड़ दिया जाएगा। वन विभाग सूत्रों के अनुसार, कछुआ इंडियन सॉफ्टसेल प्रजाति का है। यह दुर्लभ प्रजाति है। वन विभाग ने रेलकर्मियों के कामों की प्रशंसा की है।


comments