यूएन में अमेरिका की राजदूत निकी हैली का इस्तीफा मंजूर

By: Dilip Kumar
10/9/2018 9:22:09 PM
नई दिल्ली

यूएन में अमेरिका की राजदूत निकी हैली ने इस्तीफा दे दिया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने निकी हैली के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है. सूत्रों के अनुसार हैली ने जब वह व्हाइट हाउस गईं थी तभी अपने इस्तीफे के बारे में राष्ट्रपति टंप से बात की थी.ट्रम्प ने ट्विटर पर लिखा, 'सुबह 10:30 बजे ओवल कार्यालय में मेरे दोस्त राजदूत निकी हैली के साथ बड़ी घोषणा.'

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने कहा कि दोनों ओवल कार्यालय में मीडिया के साथ मिलेंगे. हेली, राष्ट्रपति ट्रम्प की सबसे भरोसेमंद सलाहकारों में से एक मानी जाती हैं. अपने इस्तीफे की खबरों के बीच हैली ने कहा है कि 2020 के राष्ट्रपति चुनावों में वो उम्मीदवार नहीं हैं. बल्कि वो राष्ट्रपति ट्रंप के लिए प्रचार करेंगी. हैली को जनवरी 2017 में संयुक्त राष्ट्र के अमेरिकी दूतावास के रूप में कार्यभार सौंपा गया था. राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि हैली ने उन्हें छह महीने पहले ही बताया था कि वह कुछ समय के लिए आराम करना चाहती. 

इस बीच हैली ने अपने ट्विटर बायो से संयुक्त राष्ट्र के राजदूत के रूप में अपनी भूमिका के सभी संदर्भों को पहले ही हटा दिया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि इसी साल अप्रैल में निकी ने व्हाइट हाउस द्वारा रूस के खिलाफ प्रतिबंधों के एक नए दौर की घोषणा का विरोध किया था


comments