कार्ति चिदम्बरम की देश-विदेश में मौजूद 54 करोड़ की संपत्ति जब्त

By: Dilip Kumar
10/11/2018 12:53:22 PM
नई दिल्ली

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कार्ति चिदम्बरम की 54 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की। वहीं, टैक्स चोरी के आरोप में आयकर विभाग ने एक मीडिया ग्रुप के को-फाउंडर राघव बहल के नोएडा स्थित घर और दफ्तर पर छापा मारा। पीटीआई के मुताबिक, गुरुवार सुबह आयकर विभाग की टीम बहल के नोएडा स्थित घर पर पहुंची। इस दौरान मामले से जुड़े दस्तावेजों और सबूतों की जांच की गई। साथ ही, पूरे परिसर की तलाशी भी ली गई।

कार्ति की ये प्रॉपर्टी भारत, यूके और स्पेन में मौजूद हैं। कार्ति कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्र मंत्री पी. चिदम्बरम के बेटे हैं। उन पर आईएनएक्स मीडिया को 300 करोड़ रुपए के विदेशी निवेश की अनुमति दिलाने के लिए 10 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है। जांचकर्ताओं का कहना है कि इसके लिए कार्ति ने अपने पिता के प्रभाव का इस्तेमाल किया था, जो उस वक्त यूपीए सरकार में वित्त मंत्री थे।


comments