बीपीएससी :15 अक्तूबर से शुरू होगी 63वीं मेंस का फार्म भरने की प्रक्रिया

By: Dilip Kumar
10/13/2018 10:34:38 PM
नई दिल्ली

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 63वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने व शुल्क जमा करने संबंधी जो विज्ञापन पिछले पांच अक्तूबर को प्रकाशित किया था, उसमें संशोधन किया गया है. हालांकि, ऑनलाइन आवेदन व शुल्क जमा करने आदि की प्रक्रिया पूर्व निर्धारित तिथियों के अनुसार ही होगी. 15 अक्तूबर से यह प्रक्रिया आरंभ होगी, जिसकी अंतिम तिथि 31 अक्तूबर है. परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 6 नवंबर है.

आवेदन की हार्ड कॉपी एवं सभी कागजात निबंधित डाक या स्पीड पोस्ट से आयोग कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर (शाम 5:00 बजे तक) है. आयोग की ओर से बताया गया है कि जिस दिन शुल्क का भुगतान किया जायेगा, उसके दूसरे दिन सुबह 11:00 बजे के बाद आवेदक को ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए लिंक उपलब्ध होगा. अभ्यर्थियों को आवेदन फार्म भरने से पहले संबंधित निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेने की सलाह दी गयी है. आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है.


comments