मां वैष्णो के भक्तों का पांच लाख का बीमा

By: Dilip Kumar
10/14/2018 4:48:11 PM
नई दिल्ली

श्री माता वैष्णो देवी की यात्र पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क समूह दुर्घटना बीमा की राशि तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दी गई है। इसका फैसला शनिवार को श्री माता वैष्णो देवी श्रइन बोर्ड की 63 वीं बैठक में लिया गया जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने की। बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए समूह दुर्घटना बीमा राशि बढ़ाने की मंजूरी दे दी। अब पांच साल और उससे अधिक उम्र के तीर्थयात्रियों के लिए तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख और पांच साल से कम आयु के तीर्थयात्रियों के लिए एक लाख से बढ़ाकर तीन लाख रुपये किया है।

बोर्ड ने अतिरिक्त जीवन बीमा को भी मंजूरी दी। जो श्रद्धालु भवन से लेकर भैरो घाटी तक बन रहे नए रोपवे की सवारी करेंगे। उनके लिए अतिरिक्त पांच लाख का बीमा होगा। यात्र पर्ची होना जरूरी है। गौरतलब है कि श्रद्धालुओं के लिए बीमा के प्रीमियम बोर्ड अदा करता है। बीमा कवर को आठ वर्षों के अंतराल के बाद अपग्रेड किया गया है।’


comments