यूपी में बंपर वैकेंसी, 68500 खाली पदों पर भर्ती

By: Dilip Kumar
10/14/2018 6:18:37 PM
नई दिल्ली

उत्तर प्रदेश में हाल में निरस्त की गयी बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (बीटीसी) परीक्षा आगामी एक से तीन नवम्बर के बीच आयोजित की जाएगी. इसके अलावा शिक्षकों के 68500 खाली पदों पर भर्ती के लिये ऑनलाइन पंजीयन 11 दिसम्बर से शुरू होगा. शिक्षक भर्ती परीक्षा अगले साल छह जनवरी को करायी जाएगी.
सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि हाल में कौशाम्बी में पेपर लीक हो जाने के कारण निरस्त की गयी बीटीसी की परीक्षा अब एक से तीन नवम्बर तक आयोजित की जाएगी. शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की परीक्षा भी 18 नवम्बर को करायी जाएगी. दोनों ही परीक्षाओं का परिणाम 10 दिसम्बर को जारी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शिक्षकों के 68500 खाली पदों पर भर्ती के लिये ऑनलाइन पंजीयन 11 दिसम्बर से शुरू होगा. शिक्षक भर्ती परीक्षा अगले साल छह जनवरी को करायी जाएगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिये गये. प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने बैठक में राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को बीटीसी पेपर लीक मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये.


comments