खुदरा के बाद थोक महंगाई में भी इजाफा

By: Dilip Kumar
10/15/2018 1:49:11 PM
नई दिल्ली

खुदरा महंगाई दर में मामूली तेजी आने के बाद थोक महंगाई (डब्ल्यूपीआई) में भी इजाफा हुआ है। सितंबर महीने में थोक महंगाई दर 5.13 फीसद रही है जो पिछले महीने 4.53 फीसद थी। पिछले साल इसी महीने में थोक महंगाई दर 3.14 फीसद थी। गौरतलब है कि तेल और खाने-पीने के सामान की कीमतों में इजाफा होने की वजह से खुदरा महंगाई में भी मामूली तेजी रही है। हालांकि यह आरबीआई के मध्यम अवधि के टारगेट के भीतर ही रहा है। आरबीआई ने मध्यम अवधि के लिए 4 फीसद खुदरा महंगाई का लक्ष्य रखा है।

सितंबर में खाद्य महंगाई दर -2.25 फीसद से बढ़कर 0.14 हो गई है। वहीं प्राइमरी ऑर्टिकल्स की महंगाई दर -0.15 फीसद से बढ़कर 2.97 फीसद पर पहुंच गई है। सितंबर माह में फ्यूल और पावर की थोक महंगाई दर 17.73 फीसद से घटकर 16.65 फीसद पर रहा है। जबकि नान- फूड ऑर्टिकल्स की थोक महंगाई दर 3.48 फीसद से बढ़कर 4.17 फीसदी हो गई है।  सितंबर महीने में खुदरा महंगाई दर (सीपीआई) बढ़कर 3.77 फीसद हो गया।

अगस्त महीने में खुदरा महंगाई दर 3.69 फीसद रही थी। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने महंगाई में बढ़ोतरी की आशंका को देखते हुए सख्त मौद्रिक नीति की सलाह दी है। आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए जीडीपी अनुमान को कम कर 7.3 फीसद कर दिया है। इससे पहले बाजार के अनुमानों को धता बताते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में अनिश्चितता के माहौल को देखते हुए प्रमुख ब्याज दरों (रेपो रेट) में कोई बदलाव नहीं किया था।


comments