रेलवे ऑफिस में एसी नहीं तो अधिकारियों ने मांगी छुट्टी

By: Dilip Kumar
10/15/2018 9:16:31 PM

एसी नहीं लगने से नाराज रेलवे अधिकारी ने चेयरमैन रेलवे बोर्ड अश्विनी लोहानी से मिलकर शिकायत करने के लिए छुट्टी मांगी है। अधिकारी ने आरोप लगाया है कि दुर्भावनावश उनके कमरे में एसी नहीं लगाया जा रहा है, जबकि इसके लिए निर्देश दिए जा चुके हैं। अधिकारी की चिट्ठी से आला अधिकारी पशोपेश में हैं। मामला पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल का है। हजरतगंज स्थित मंडल कार्यालय में सहायक वाणिज्य प्रबंधक (द्वितीय) अजय कुमार सिन्हा कार्यरत हैं। उन्होंने सीनियर डीसीएम स्वदेश कुमार सिंह को छुट्टी के लिए पत्र लिखा है। मामले की जानकारी डीआरएम विजयलक्ष्मी कौशिक तक पहुंच गई है।

अजय सिन्हा ने बताया कि उन्होंने 16 अक्तूबर की छुट्टी मांगी है, ताकि सीआरबी से शिकायत कर सकूं। कहा, 10 अक्तूबर को जब चेयरमैन रेलवे बोर्ड अश्विनी लोहानी विजिट के लिए लखनऊ आए थे तो मैं सरकारी काम से बाहर गया था और लाइन ड्यूटी पर था। इस वजह से उनसे मुलाकात नहीं हो सकी।


comments