पाक उपचुनाव में इमरान को लगा झटका

By: Dilip Kumar
10/15/2018 9:31:15 PM
नई दिल्ली

रविवार को हुए उपचुनाव में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) मजबूती से उभरी है। 11 संसदीय सीटों पर हुए चुनाव में पीएमएल-एल ने सतारुढ़ पाकिस्तान तहरीक ए-इंसाफ (पीटीआई) को कांटे की टक्कर देते हुए चार सीटें जीत ली हैं। पीटीआई ने भी चार सीटों पर जीत दर्ज की। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-क्वादी ने दो जबकि मुत्ताहिदा मजलिस अमल (एमएमए) ने एक सीट अपने नाम की है। 

नेशनल असेंबली की 11 और प्रांतीय असेंबली की जिन 24 सीटों पर उपचुनाव हुए उनमें से ज्यादातर 25 जुलाई को हुए आम चुनावों में एक से अधिक सीट जीतने वाले प्रत्याशियों ने खाली की थी। प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी चार सीटें खाली थीं। इनमें से दो पर उन्हें झटका लगा है। एक सीट पीएमएल-एन के प्रत्याशी और पूर्व रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक और दूसरी एमएमए के जाहिद अकरम दुर्रानी के खाते में गई। पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने भी लाहौर की एक सीट पर पीटीआइ के प्रत्याशी को शिकस्त दी। पीटीआई द्वारा खाली की गई ज्यादातर सीटों पर नवाज की पार्टी ने जीत दर्ज की है।


comments