SSC JE Exam 2017 का रिजल्ट जारी

By: Dilip Kumar
10/15/2018 9:43:02 PM
नई दिल्ली

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2017 के परिणाम जारी कर दिया है। जूनियर इंजीनियर की फाइनल परीक्षा का रिजल्ट कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देखा जा सकता है। जिन उम्मीदवारों ने एसएसी जेई परीक्षा 2017 में भाग लिया हो वे अपना रिजल्ट ssc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

इस परीक्षा के तहत जूनियर इंजीनियर के 341 पदों पर भर्ती होनी थी। एसएसी जेई परीक्षा 2017 दो चरणो में हुआ था। पेपर -1 और पेपर -2, दोनों ही वैकल्पिक थे। पहला पेपर 200 अंकों और दूसरा पेपर 300 अंकों का था। एसएससी जेई का दूसरा पेपर 29.04.2018 को हुआ था।


comments