रेलवे के ग्रुप डी में 64 हजार पदों पर किया है आवेदन तो आपके लिए है यह काम खबर

By: Dilip Kumar
10/22/2018 1:59:25 PM
नई दिल्ली

रेलवे में ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की  डेट आ गई है. रेलवे ने 29 अक्टूबर से 17 दिसंबर के बीच होने वाली परीक्षाओं की तारीख, शहर और शिफ्ट की डिटेल्स जारी कर दी है. आवेदन करने वाले परीक्षा की तारीख, शहर और अन्य डिटेल्स को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. ऑनलाइन दी गई जानकारी आवेदकों का एडमिट कार्ड नहीं है. परीक्षा की तारीख चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. इससे पहले की परीक्षाओं में भी रेलवे बोर्ड ने यही किया था. रेलवे ग्रुप डी में 64 हजार पदों पर यह आवेदन मंगाए गए थे. इस परीक्षा के लिए करीब 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.

रेलवे बोर्ड ग्रुप डी के लेवल 1 की परीक्षाएं आयोजित कर रहा है. एग्जाम के पहले बैच की डिटेल्स 7 सितंबर को जारी की गई थी. दूसरे बैच को 5 अक्टूबर को जारी किया गया. दोनों बैच का एग्जाम 26 अक्टूबर को होना है. अब रेलवे बोर्ड ने 29 अक्टूबर और 17 दिसंबर के बीच की परीक्षा की जानकारी शेयर की है. आवेदकों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी किए जाते हैं. SC/ST आवेदकों के लिए एडमिट कार्ड के साथ ही फ्री ट्रेन पास भी उसे पेज पर दिए जाते हैं. वहां से इन्हें भी डाउनलोड किया जा सकता है.


comments