PGT, TGT और अन्य पदों के लिए है 8000 से अधिक वैकेंसी

By: Dilip Kumar
8/16/2018 2:36:50 AM
नई दिल्ली

देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में 8 हजार से अधिक वैकेंसीज हैं. इसमें PGT, TGT और अन्य पद शामिल हैं. इसके लिए 24 अगस्त से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 13 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), लाइब्रेरियन और अन्य पद शामिल हैं. इन पदों को लिमिटेड डिपार्टमेंटल कंपटेटिव एग्जामिनेशन (LDCE) 2018 के जरिए भरा जाएगा.

इन सभी पदों के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन के रूप में B. Ed की डिग्री अनिवार्य है. जो लोग इन पदों के लिए आवेदन करना चाहता हैं उनको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर लॉगइन करना होगा. इसके लिए कोई ऑफ लाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. LDE परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी. अगर आवेदन में किसी भी तरह की गलत जानकारी होने पर उसे किसी भी समय रद्द किया जा सकता है.
KVS recruitment 2018: खाली पदों के बारे में विस्तृत जानकारी:

कुल पद- 8000

पद नाम

प्रिंसिपल

वाइस प्रिंसिपल

PGT – हिंदी, अंग्रेजी, फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथेमेटिक्स, बायोलॉजी, हिस्ट्री, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स

TGT – हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, साइंस/बायोलॉजी, मैथेमेटिक्स, सोशल साइंस

लाइब्रेरियन

PRT

KVS recruitment 2018: अनिवार्य योग्यता

शैक्षणिक योग्यता:

प्रिंसिपलः इच्छुक अभ्यार्थी को KVS में नियमित रूप से पांच साल से PRT होना चाहिए.

वाइस प्रिंसिपलः इच्छुक अभ्यार्थी के प्रोस्ट ग्रेजुएट या उनके पास मास्टर डिग्री होनी चाहिए. उनके पास पांच साल का PGT का अनुभव होना चाहिए.

PGT: इच्छुक अभ्यार्थी को M.A./ M. Sc. या संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट या मास्टर डिग्रीधारी होना चाहिए. उनके पास 50 फीसदी अंक के साथ तीन साल से KVS में TGT होना चाहिए. .

TGT: इच्छुक अभ्यार्थी, जिस विषय के लिए आवेदन कर रहे हैं, उस विषय की उसने पढ़ाई की हो.

KVS recruitment 2018: अहम तारीखें-

ऑन लाइन आवेदन की तारीख: 24 अग्सत 2018

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीखः 13 सितंबर 2018


comments