नाईजीरिया गिरोह के दो शातिर सदस्य गिरफ्तार

By: Dilip Kumar
8/19/2018 1:44:37 PM
नई दिल्ली

बुलन्दशहर@रविन्द्र कुमार शर्मा । थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा नाईजीरिया गिरोह के दो शातिर सदस्य गिरफ्तार, सुकुण्डो नामक बीज बेचने हेतु करीब 01 करोड की ठगी करने आए थे। बुलन्दशहर, 70 पैकेट सुकुण्डो बीज, 300 नशीली गोलियां, एक वैगनआर कार व 02 मोबाईल बरामद।

सुनील कुमार सिरोही(एडवोकेट) पुत्र रामसिंह सिरोही निवासी पुलिस लाइन रोड थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर द्वारा थाना कोतवाली नगर पर सूचना अंकित करायी कि उसकी फेसबुक आईडी पर एक सामांता नाम की महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आयी जिसने मुझसे मेरा वाट्सएप्प नम्बर लिया था और एक बिजनेस के लिए समझाते हुए कहा कि वह भारत मे अपने ग्राहक जिसका नाम शान्ति शर्मा से उसका सम्पर्क करवा रही हूं, उससे आप सुकुण्डो नाम का बीज खरीद लो जो 98,000 रूपये प्रति 100 ग्राम की कीमत पर आपको मिलेगा और इंग्लैण्ड मे हमारी कम्पनी उस बीज को 05 लाख 50 हजार रूपये प्रति 100 ग्राम के हिसाब से खरीदेगी।

वादी द्वारा गूगल पर सर्च कर इसके बारे मे जानकारी ली गयी तो ज्ञात हुआ कि यह एक फेंक बिजेनस है तथा पूर्व मे भी यह जालसाज लोग कई लोगो को ठग चुके है इसलिए वादी द्वारा इस गिरोह को पकडवाने के लिए लालच दिया गया और अपने शहर आने को कहा गया जिस पर शान्ति शर्मा नाम की महिला द्वारा वादी से कई बार फोन द्वारा सम्पर्क कर पूजा नाम की लडकी को भेजने को कहा गया तथा वह लडकी अपने साथी के साथ माल लेकर बुलन्दशहर आ रही है। इस संबंध मे तत्काल थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।  अभियुक्तो की गिरफतारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के0बी0 सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह व सहायक पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर धनंजय मिश्र को निर्देशित किया गया था। दिनांक 17.08.18 को थाना कोतवाली नगर पुलिस को वादी द्वारा सूचना दी गयी कि उसके बुलाए अनुसार उपरोक्त पूजा कुमारी नाम की लडकी राजदरबार होटल मे आयी हुई है जिसके साथ उसका एक साथी भी आया हुआ है।

इस सूचना पर उ0नि0 प्रमोद कुमार व म0उ0नि0 स्वाति शर्मा मय पुलिस टीम के तत्काल कार्यवाही करते हुये राजदरबार होटल के रेस्टोरेंट मे पहुंचकर उपरोक्त लडकी को समय करीब 19.20 बजे 70 पैकेट सुकुण्डो बीज सहित गिरफतार किया गया तथा होटल के बाहर गाडी मे बैठे उसके साथी को भी नशीली गोलियो सहित गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की।गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता-नाजिया परवीन उर्फ पूजा कुमारी पुत्री सलीम अहमद निवासी छतरपुर सुमन चौक नई दिल्ली।जफरू पुत्र अल्लानूर निवासी प्रोन्टी चक्कर सैनपुर ग्रेटर नोएडा।

अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि उनके गिरोह मे नाईजीरिया निवासी दो महिलाएं शान्ति शर्मा व सामांता आदि भी शामिल है। जिनके द्वारा लोगो को सोशल साइट्स के माध्यम से सम्पर्क मे लाकर उनको सुकुण्डो नामक बीज का बिजनेस करने के लिए लालच दिया जाता है। जैसे ही लोग उनके झांसे मे आ जाते है तो यह गिरोह उनके साथ धोखाधडी कर बडी रकम की ठगी कर लेते है। यह काम अभियुक्तगण बडी प्लानिंग के साथ व्यक्तियो को धोखा देकर एक साथ करते है।

अभियुक्तो ने सुकुण्डो नामक बीज का प्रति 100ग्राम का एक पैकेट 98000 रूपये तक का बेचना बताया। शान्ति शर्मा व सामांता द्वारा पूजा को 70 पैकेट सुकुण्डो बीज देकर करीब 01 करोड की ठगी करने की लिए बुलन्दशहर भेजा था।अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा दिनांक 15.08.18 को बुलन्दशहर नगर क्षेत्र मे एक व्यक्ति को 02 लाख रूपये का सुकुण्डो बीज बेचना बताया। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा बैंगलोर मे 5-6 जगहो पर भी लोगो को सुकुण्डो बीज बेचकर बडी रकम की ठगी करने का भी इकबाल किया है।
अभियुक्तो की गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0नगर पर मुअसं-1035/18 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।


comments