अंकिता रैना ने टेनिस में दिलाया कांस्य पदक

By: Dilip Kumar
8/23/2018 7:18:21 PM
नई दिल्ली

भारत की महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना को पालेमबांग में जारी 18वें एशियन गेम्स में महिलाओं की सिंगल्स स्पर्धा के सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है. चीन की झेंग शुआई ने गुरुवार को दो घंटे से अधिक चले सेमीफाइनल मुकाबले में रैना को 6-4, 7-6 से हराया.

एशियन गेम्स की महिला सिंगल्स में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सानिया मिर्जा ने किया है. सानिया ने दोहा में 2006 में रजत पदक जीता था, जबकि चार साल बाद ग्वांग्झू में वह कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं. गुरुवार के कांस्य पदक के साथ 25 साल की अंकिता एशियन गेम्स के महिला सिंगल्स में पदक जीतने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय बनीं. मौजूदा खेलों में सेमीफाइनल में हारने वाले दोनों खिलाड़ियों को कांस्य पदक मिल रहे हैं.

भारतीय खिलाड़ी ने पहले सेट की दमदार शुरुआत की, लेकिन पहले तीन गेमों के बाद उन्होंने अपनी लय खो दी और चीन की खिलाड़ी ने 6-4 से सेट जीत लिया. दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और मुकाबला टाई-ब्रेकर तक गया जहां झेंग शुआई ने शानदार खेल दिखाया और सेट को 7-6 से जीतते हुए मैच अपने नाम किया.

 


comments