मधुबनी पेंटिंग से सजी बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस हुई शुरू

By: Dilip Kumar
8/23/2018 7:52:57 PM
नई दिल्ली

मिथिला की सांस्कृतिक और कलात्मक विरासत को दर्शाती बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस गुरुवार से अपने नए लुक में चलेगी. ट्रेन की 9 बोगियों पर मिथिला पेंटिंग की गई है. इससे इस कला को प्रचार के साथ विस्तार भी मिलेगा. बिहार से चलने वाली यह ट्रेन दिल्ली तक जाएगी. ये ट्रेन दरभंगा से बुधवार 22 अगस्त को दिल्ली के लिए रवाना हुई है और 23 अगस्त को यह दिल्ली पहुंची.

मधुबनी पेंटिंग से सजी इन ट्रेनों को देखकर यात्री दंग रह जा रहे हैं. इसने ना केवल ट्रेन बल्कि कई रेल्वे स्टेशनों की सूरत भी बदल दी है. मधुबनी पेटिंग बिहार के मिथिलांचल की लोककला है. इसमें अनूठे पैटर्न का उपयोग कर महीन रेखाओं वाली रंगीन चित्रकारी की जाती है. रंगोली के रूप में शुरू हुई यह कला धीरे-धीरे आधुनिक रूप में कपड़ों, दीवारों एवं कागज पर उतर आई है.

 


comments